Share this
नई दिल्ली के एन डी ऍम सी कोन्वेंसन सेंटर में महर्षि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी द फेस ऑफ़ इनोवेशन एंड चैज अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मलेन 2024 में होली विज़न ग्रुप ऑफ़ स्कूल के महानिदेशक डॉ संतोष कुमार शर्मा, सी. बी. एस. सी. के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ आर. पी. सिंह और महर्षि यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ भानु प्रताप सिंह के द्वारा ग्रेट एजुकेशनिस्ट ऑफ़ ईयर से सम्मानित किया गया
शिक्षाविदों के इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में जहाँ 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया कार्यक्रम में महर्षि विश्वविद्यालय के चांसलर अजय प्रकाश श्रीवास्तव, एयर वाईस मार्शल ए. के. सिंह (विशिष्ट मेडल प्राप्त ), अनवर हलीम, आई. एफ. एस, जार्दन के पूर्व राजदूत महर्षि विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ रतिश गुप्ता,नॉवेल अकादमी गोरखपुर के अकादमी निदेशक डॉ विनय कुमार झा, आईपा के बिहार चैप्टर के उपाध्यक्ष डॉ अभिमन्यु मिश्रा ने अपने उदगार व्यक्त किये।
डॉ संतोष शर्मा ने अपने उदगार में कहा कि हम नई नई तकनिकी से नई उचाईयो को छू रहे हैं परन्तु हमें अपने सनातन संस्कृति को नही भूलना चाहिए, नहीं तो प्रकृति का प्रकोप हमें झेलना पड़ेगा!
शिक्षा विद समाज का दर्पण होता है,हमेशा जागरूक हो कर समाज को सचेत भी करना होगा।
बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद के अध्यक्ष सह महासचिव निर्देशक विश्वमोहन चौधरी संत ने डॉ संतोष को इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए बधाई दिया है।