सुपौलपरिवार न्यायालय ने दरभंगा में पदस्थापित एक I A S I रासलाल यादव पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगा…..

Share this

सुपौलपरिवार न्यायालय ने दरभंगा में पदस्थापित एक एएसआई रासलाल यादव पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना उनकी पत्नी और बच्चों को गुजारा भत्ता नहीं देने के मामले में लगाया गया है।

दरअसल, एएसआई रासलाल यादव की पत्नी असलता देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने बेटा न होने पर उन्हें घर से निकाल दिया था। उन्होंने परिवार न्यायालय में भरण-पोषण के लिए याचिका दायर की थी।

सुपौल के निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ निवासी असलता देवी ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर एएसआई रासलाल यादव के खिलाफ परिवार न्यायालय में भरण-पोषण का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पति ने बेटा न होने पर उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया है और उन्हें और उनकी बेटियों को कोई आर्थिक मदद नहीं कर रहे हैं।

परिवार न्यायालय ने एएसआई के खिलाफ यह फैसला सुनाते हुए कहा कि उन्होंने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया है। कोर्ट ने एएसआई को आदेश दिया था कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को हर महीने 6 हजार रुपये गुजारा भत्ता दें, लेकिन उन्होंने यह राशि नियमित रूप से नहीं दी।

कोर्ट ने एएसआई रासलाल यादव को 20 जनवरी 2025 को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने दरभंगा के एसपी और डीआईजी को भी इस आदेश की प्रति भेजी है और उनसे आदेश का पालन कराने को कहा है। अगर एएसआई इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो कोर्ट उनके खिलाफ डिस्ट्रेस वारंट जारी कर सकता है।

पीड़ित पत्नी असलता देवी ने बताया कि रासलाल यादव ने दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने कोर्ट से न्याय की उम्मीद जताई है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने 7 सितंबर 2015 को ही मामले में पति को 6 हजार रुपए प्रतिमाह अंतरिम मेंटेनेंस भुगतान आवेदक को भुगतान का आदेश दिया था। यह आदेश वर्ष 2014 से ही प्रभावी है। लेकिन विपक्षी की ओर से 7 नवंबर 2024 तक महज 4 लाख 76 हजार रुपए का भुगतान किया गया। यह भुगतान भी नियमित नहीं था। 7 नवंबर तक एक लाख 40 हजार रुपए बकाया होने के बाद मामला दोबारा कोर्ट के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया है।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *