बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है…..

Share this

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलता हा नजर आ रहा है। दिसंबर खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। लेकिन अभी भी राज्य में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। राज्य का न्यूनतम तापमान पूर्व के मुकाबले ज्यादा दर्ज किया गया है।

पटना स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने 27 से 29 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में नए साल में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

पटना के मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुमार गौरव का कहना है कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने के कारण बिहार में ठंड का विशेष प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। पिछले दिनों, पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर की शाम से एक्टिव होने वाला है। ऐसे में नए साल के शुरुआत में बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इस दौरान राज्य के कई जिलों में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिलेगा।

बिहार के कई जिलों में बारिश की आशंका

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 27 दिसंबर को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। जबकि 28 दिसंबर को इन्हीं जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की उम्मीद है। वहीं 28 दिसंबर को पटना, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं 29 दिसंबर को पटना समेत इन सभी जिलों में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके बाद प्रदेश में तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज होगी। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका जताई गई है।

बिहार के इन जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों में कोहरे पड़ सकता है। बिहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 10-14°C के बीच रहने का अनुमान जताया गया है। वहीं पटना, वैशाली, कटिहार, पूर्णिया, नालंदा, सीतामढ़ी, मधुबनी, मधेपुरा, भागलपुर, खगड़िया, बेगुसराय, समस्तीपुर और जमुई जिले में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

  • Related Posts

    25 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली…..

    बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार…

    बिहार राज्य के उन किसानों के लिए यह खास खुशखबरी ही होगी जो गन्ने का उत्पादन करते है…….

    बिहार राज्य के उन किसानों के लिए यह खास खुशखबरी ही होगी जो गन्ने का उत्पादन करते है। दरअसल राज्य की सरकार ने गन्ना उत्पादक किसान अपनी उपज दस रूपए…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *