Share this
दनियावां थाना के प्रांगण में शनिवार की शाम दुर्गा पूजा कुले शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने की इस बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आयुष समाजसेवी जनप्रतिनिधियों और पूजा के अध्यक्ष, सचिवों ने शिरकत की । थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समितियों को सख्त आदेश दिया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाए, आपसी भाईचारा को बनाए रखें किसी भी तरह का शरारत किए जाने पर पूजा समिति जिम्मेदार होंगे । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा, पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मोकामा थाना परिसर में आज दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजनंदन शर्मा ने किया।थानाध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित पूजा कमेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ही मनाएं।उन्होंने कहा कि पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाएं,दीप प्रज्वलन बेहद सावधानी से करें,साथ ही सभी दुर्गा पूजा स्थलों पर आग को नियंत्रित करने के लिए बालू आदि की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि जुलूस में डीजे पर प्रतिबंधित है और शराब पीकर पकड़े जाने पर कानूनी करवाई की जाएगी।
पँचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगा है,इसका भी उन्होंने ध्यान रखने की सलाह दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की गश्ती भी बढ़ा दी गई।उन्होंने अपने सरकारी नम्बर में साथ अपना निजी मोबाइल नम्बर भी सभी समितियों के साथ साझा किया,ताकि यदि किसी तरह की अप्रिय घटना होती है तो तुरन्त सूचना दी जा सके।मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने पूजा कमेटियों को कोविड को लेकर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।अंचलाधिकारी ज्ञानानंद ने सभी पूजा समितियों को शांतिपूर्ण पूजा करने का निर्देश दिया।