वजीरगंज प्रखंड स्वर्णकार संघ के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का हुआ गठन दिलीप प्रसाद बने प्रखंड अध्यक्ष एवं विजय प्रसाद सचिव।

Share this

(गया-,गया जिला स्वर्णकार संघ के तत्वावधान मे रविवार को अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के वजीरगंजप्रखंड इकाई की एक आवश्यक बैठक वजीरगंज बाजार स्थित वर्णवाल धर्मशाला मे संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार स्वर्णकार की अध्यक्षता मे आहूत की गई। बैठक मे वजीरगंज प्रखंड के सभी स्वर्णकार दुकानदार एव कारीगरों ने विभिन्न निँदुओ पर चर्चा की गई एव बुद्धगेरे स्वर्ण दुकान मे चोरी एव आपराधिक घटनाओ पर चिंता व्यक्त करते सरकार से अपराधियो को अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग की गई एव आंदोलन की चेतावनी दी गई। इसी दौरान वजीरगंज प्रखंड स्वर्णकार संघ का सर्वसम्मति से संगठन विस्तार हेतु प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो का चुनाव किया गया जिसमे दिलीप प्रसाद को अध्यक्ष, अशोक कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष,विजय प्रसाद को सचिव,मनोज कुमार वर्मा को उपसचिव,उमेश प्रसाद वर्मा को कोषाध्यक्ष, विपिन प्रसाद को संयोजक, रामजनम प्रसाद एव संजय प्रसाद वर्मा संरक्षक निर्वाचित किया गया। निर्वाचन के बाद सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया एव संघ की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष अशोक कुमार स्वर्णकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि स्वर्णकार दुकानदार एव कारीगर के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कोई सार्थक पहल नही की जा रही है जिसके कारण स्वर्ण रोजगार से जुड़े स्वर्ण दुकानदार एव कारीगर का उत्थान नही हो पा रहा है। उन्होने कारीगरों के लिए कुटीर उद्योग एव दुकानदारों के लिए सरकारी सरकारी बिजनेस पैकेज योजना चालू करने की मांग की है। उन्होने क़हा कि बिहार मे आपराधिक घटनाओ की वृद्धि के कारण स्वर्ण व्यावसाय से जुड़े लोगो मे भय का माहौल कायम है। आए दिन स्वर्ण दुकानदार निरंतर कोई न कोई छिनतई ,चोरी एव डकैती की घटना से आक्रांत है जिसपर प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान वजीरगंज प्रखंड के सभी स्वर्ण दुकानदारों एव कारीगरों को संघ की ओर से अंग वस्त्र किया एव नरहरि सोनार महाराज की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संघ के जिला सचिव राजकुमार प्रसाद,,सुनील कुमार, मनीष कुमार, चन्दन कुमार वर्मा ,मुकेश वर्मा, एसडी वर्मा राकेश कुमार वर्मा, धंजित कुमार वर्मा, राम जी प्रसाद वर्मा, रेवती रमन प्रसाद वर्मा,रंजीत कुमार वर्मा, सुदर्शन कुमार, जसवंत कुमार ,घनश्याम कुमार, चीकन कुमार,सहित वजीरगंज एव फतेहपुर प्रखंड के कई स्वर्ण दुकानदार मौजूद थे। फोटो-.निर्वाचित अधिकारियो के साथ सदस्यगण।

Related Posts

समाज को सही दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण:- प्रशांत किशोर।

पटना। जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि समाज को सही दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जन सुराज के…

स्वाभिमान पार्टी की दो दिवसीय बैठक हुई सम्पन्न..

स्वाभिमान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक दिनांक 14-15 सिंतबर 2024 को यादव भवन ढांसा नजफगढ नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद की अध्यक्षता में संपन्न…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *