Share this
पटना – पटना कंकड़बाग के रहने वाले राष्ट्रीय कवि विवेक आनंद ने अपने पिताजी के जन्म दिवस के अवसर पर अपने पैतृक गांव में 69 पौधे लगाए।।69 पौधे लगाने के पीछे भी वजह ये है कि उनके स्वर्गीय पिताजी जी के ये 69वां जन्म दिवस है।बता दें कि विवेक आनंद प्रकृति और समाज से जुड़े व्यक्ति हैं,और ये प्रत्येक वर्ष अपने पिताजी के जन्म दिवस एवं पुण्यतिथि पर ऐसे ही कुछ सामाजिक कार्य करते आए हैं।इस अवसर पर उन्होंने अपने गांव को हरित ग्राम बनाने का संकल्प लिया और गांव के प्रमुख लोगों से बैठक करके गांव में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की योजना बनाई एवं उसमे सहयोग के रूप में जो भी पौधा की जरूरत होगी वो मुफ्त में उपलब्ध कराने का भी वादा किया।ग्रामीणों ने कुछ उपयोगी पौधों की मांग की जिसे विवेक आनंद ने जल्द ही मुफ्त में मांगी गई संख्या में उपलब्ध कराने की बात की।