लोजपा ने मनाया गांधी जयंती,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी त्याग और बलिदान के प्रतिमूर्ति थे-लोजपा

Share this

लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा श्री कृष्णापुरी, पटना में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश लोजपा संगठन मंत्री संजय सिंह समेत दर्जनों नेता और कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर लोजपा प्रदेश संगठन मंत्री संजय सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश के स्वाधीनता आंदोलन में अमूल्य योगदान अविस्मरणीय है। प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरल जीवन और उच्च विचार को लेकर जीने वाले महात्मा गांधी का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है जिसे आज के भावी पीढ़ी को भी आत्मसात करने की आवश्यकता है। लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा महात्मा गांधी पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया और इसी अभेध हथियार का सफल प्रयोग कर उन्होंने ब्रितानी हुकूमत से देश को आजाद कराने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी त्याग और बलिदान के प्रतिमूर्ति थे। श्री भट्ट ने कहा आज के दिन देश के दो महान विभूतियों का जन्म हुआ है इससे आज का दिन देश के लिए विशेष महत्व का दिन है। श्री भट्ट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी विलक्षण प्रतिभा के धनी, दूरदर्शी, विराट व्यक्तित्व तथा दृढ़ ईच्छाशक्ति के स्वामी थे। उनका प्रधानमंत्रित्व काल देश की राजनीति का स्वर्णिम काल था। एक प्रधानमंत्री के रुप मे उन्होने देश को आन्तरिक और बाह्य दोनों रूप से मजबूत करने के लिए ‘‘जय जवान जय किसान‘‘ का नारा दिया था तथा राजनीति मे उच्च मूल्यों को स्थापित करने का काम किये थे। उनकी ईमानदारी, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा राष्ट्रीय राजनीति के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है। उनका पूरा जीवन देश तथा देशवासियो के लिए समर्पित रहा। उनके जीवन से आज के युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ लोजपा नेता श्री सत्यानंद शर्मा, संगठन मंत्री श्री संजय सिंह, श्री अशरफ अंसारी, श्री राजेश भट्ट, श्री चंदन सिंह, श्री परशुराम पासवान, डॉ0 अजय कुमार, अनिल कुमार, श्री निशांत मिश्रा, श्री संजय चौधरी, श्री ओम प्रकाश भारती उपस्थित थे।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *