Share this
पटना ।
स्थानीय पूर्वी गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय के शकुंतला प्रेक्षागृह में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह की 134 में जयंती मनाई गई जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया, साथ ही मुख्य अतिथि पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता उपेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।साथ ही अधिवक्ता बीना जयसवाल पत्रकार पुरुषोत्तम कुमार एवं बृजेश शर्मा गिरी शिल्पी मित्रा आदि ने” बिहार के विकास में श्रीकृष्ण सिंह के योगदान ” पर आयोजित संगोष्ठी में अपना विचार व्यक्त किए।आरंभ में अतिथियों का स्वागत भाषण पत्रकार आकाश कुमार ने किया।
इन अतिथियों के हाथों कई अपने अपने क्षेत्र के मजे महानुभाव को “बिहार ज्योति अवार्ड”से नवाजा गया, जिसमें प्रोफेसर डॉक्टर सुधा सिन्हा,मॉडल ,अभिनेत्री सुश्री यूरेका,मनोज कुमार उर्फ राधे जी ,स्पेनिस्ट गिटार वादक प्रवीण कुमार बादल , प्रसिद्ध गायिका सीमा वर्मा एवं इवेंट मैनेजमेंट कर्ता नीरज सिन्हा को सम्मान स्वरूप अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर के सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगोष्ठी के अलावे भव्य रंगारंग गीत,संगीत एव नृत्य कार्यक्रम को भी देर रात तक किया गया,जिसमें ऋषभ राठौर की टीम के साथ सोनी गुप्ता के निर्देशन में कई देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए गए ।साथ ही समसामयिक लोकगीत एवं छठ गानों को गाकर अमित छाप छोरा। कई कलाकारों ने अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन किया।जिन कलाकारों ने भाग लिया उसमें प्रमुख थे अरुण कुमार गौतम, आचार्य तनिक पांडे मनोज कुमार उर्फ राधे जी अनीता पांडे ,राजकुमारी देवी, आकांक्षा कुमारी ,संतोष तूफानी, , धीरज पांडे, रागिनी कुमारी।
शिल्पी मित्रा ने
समारोह के अंत में धनबाद ज्ञापन जयंती सिन्हा ने किया।