Share this
हरनौत/नालंदा :- भारत गौरव पत्रकार सम्मान से सम्मानित हुए हरनौत, नालंदा के दीपक भारत पत्रकार संघ एवं राष्ट्र सम्मत प्रकाशन समूह द्वारा राजस्थान के दौसा मे 24-25 अक्टूबर 2021को भारत गौरव राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
दौसा स्थित पं0 नवल किशोर शर्मा सामुदायिक भवन मे सम्मान कार्यक्रम के साथ ही पत्रकार सम्मेलन का भी भव्य आयोजन किया गया।
जिसमे पुरे देश के गणमान्य पत्रकार भाग लिये।
सम्मान कार्यक्रम मे दौसा की सांसद श्री मति जसकोर मीणा, श्री विनोद विहारी वर्मा, कवि एवं साहित्यकार श्री टीकम बोहरा “अनजाना ” की गरिममायी उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता जाने माने पत्रकार एवं भारतीय जन संचार के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने सच्ची खबरे बनाम झूठी खबरे विषय पर विस्तारपुर्वक अपनी वातो को रखते हुये पत्रकारिता के मुख्य गुर को वताया।
इसी क्रम मे राजस्थान के दौसा मे पत्रकारिता के क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान के लिये सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी एवं दौसा राजस्थान की लोकप्रिय सांसद श्री मति मीणा जसकौर के हाथो नालंदा जिले के हरनौत के रहने वाले युवा पत्रकार और समाजसेवी दीपक कुमार को
पत्रकारिता जगत मे सामाजिक मुद्दो पर लेखन एवं जन जागरुकता संबंधी गतिविधियो मे नि: स्वार्थ और समर्पित भाव से सेवा को देखते हुए
भारत गौरव पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया ।
सम्मान मे मोमेंटो ,अंग वस्त्र सहित वहाँ कि सांसद ने श्री फल (नारियल ) प्रदान किया। और राजस्थान संस्कृति का प्रतिक फेटा पहनाकर सम्मानित किया गया। यह बिहार सहित देश के लिये गौरव की बात है ।
दीपक कुमार ने सर्वप्रथम वर्ष 2009 मे पत्रकारिता प्रारंभ की ।और तबसे लगातार पत्रकारिता जगत मे विभिन्न समाचार पत्र – पत्रिकाओ मे लेखन का कार्य कर रहे है । 2016 मे पी.आर.डी द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार का दर्जा मिला। पत्रकारिता को जन सेवा का माध्यम बनाया।अनेको विषम परिस्थितियो का सामना करते हुए भी उन्होने पत्रकारिता के साथ ही समाजसेवा जारी रखा।
सम्मान समारोह एवं भारत पत्रकार संघ के संयोजक महेश बालहेङी ,वरिष्ठ पत्रकार एवं सह संयोजक कमलेश त्रिवेदी, पत्रकार कमल शर्मा, बाबूलाल कांकरेलिया ,पत्रकार (जयपुर ग्रमीण) पत्रकार एवं भारत तिव्वत संघ के राष्ट्रीय संयोजक श्री अजय नागर ने दीपक कुमार को सम्मानित किये जाने पर बधाई देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की है।