जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) बिहार कार्यकारिणी समिति की बैठक में आगामी 19 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले ‘उम्‍मीदों का कारवां’ कार्यक्रम के सम्बन्ध में चल रही तैयारी को लेकर की गई बैठक..

Share this

जीकेसी का मूल उद्देश्य राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक विकास करना है : दीपक कुमार अभिषेक

बैठक में जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक ने बताया कि ‘उम्‍मीदों का कारवां’ की तैयारी के लिये बिहार की टीम तैयारी करने में लगी हुयी है। उन्होंने कहा कि जीकेसी गठन का मूल उद्देश्य राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक विकास करना है। इसके लिए काम करने वाले प्रतिभाशाली लोगों की टीम बनायी गयी है, जो सबका साथ और सबका विकास के साथ काम करने में कृत संकल्पित हैं।उन्होंने ‘उम्‍मीदों का कारवां’ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने ‘उम्‍मीदों का कारवां’ कार्यक्रम में बिहार की भूमिका और शंखनाद यात्रा को पर विस्तार से चर्चा की और 19 दिसम्बर को तालकटोरा स्‍टेडियम में आयोजित विश्व कायस्थ सम्मेलन ‘उम्‍मीदों का कारवां’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समाज के लोगों से दिल्‍ली चलने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक और समाजिक परिदृश्‍य में कायस्थ समाज की उपेक्षा की जा रही है। जबकि कायस्थ राजाओ, साम्राज्योँ और उनके साहसिक शासनकाल का अविस्मरणीय योगदान रहा है, जिसे अब कायस्‍थ समाज एक बार फिर दोहराएगा। हम सभी को फिर से एकजुट होने की जरूरत है।

बिहार प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने कहा कि जीकेसी अपने उद्देश्य के अनुरूप अपने समाज को संगठित, उन्नत एवं सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है। ताकि समाज के लोगों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने जीकेसी सदस्यता अभियान में युवाओं और महिलाओं को जोड़ने पर भी विशेष जोर दिया।

उक्त अवसर पर जीकेसी मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, राष्ट्रीय सचिव विद्याभूषण डब्लू, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अनुराग समरूप, संगठन मंत्री बलिराम जी, प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी राजेश सिन्हा संजू, मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव मुकेश महान, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुशांत सिन्हा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हर्ष सिन्हा, युवा प्रकोष्ठ के पटना जिलाध्यक्ष पीयूष श्रीवास्तव, दिलीप कुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष कला संस्कृति प्रकोष्ठ दिवाकर कुमार वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष निहारिका कृष्णा अखौरी, धनंजय प्रसाद, आदित्य श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव आलोक कुमार सिन्हा, चंद्र रंजन, राजेश सक्सेना, अखिलेश कुमार, डा. प्रियदर्शी हर्षवर्धन, इंद्र शेखर सिन्हा, श्रीमती शिखा स्वरूप, प्रसून श्रीवास्तव, डा. कुमार निशांत, आलोक कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
——–

Shankhnaad Times

शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

Related Posts

जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *