Share this
आज स्थानीय कंकड़ बाग स्थित राजा उत्सव हॉल में 4 मार्च से 12 मार्च तक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस के लिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाज सेवीऔर भाजपा obc मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश साह ने कहा कि विगत वर्ष आरंभ होने वाले इस भागवत कथा में मथुरा की टीम पहुंच गई है। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हमारे बीच स्वामी सरल दयालुजी महाराज जी उपस्थित हो चुके हैं । आयोजन को संबोधित करने वालों में समाज सेविका व वार्ड नंबर 31 के भावी प्रत्याशी और कर्मठ समाज सेविका ममता साहू ने कहा कि हमारे कंकड़बाग में खासकर के वार्ड नंबर 31 के निवासी इस आयोजन को तन मन धन से करने के लिए मुझे उत्साहित करते हैं। मुझे भी सभी को प्रोत्साहन मिलता है। सभी को अध्यात्म की ओर ले जाने में अच्छा लगता है। खास करके पिछले साल की भांति इस वर्ष भी आयोजन की जोर शोर से तैयारी की गई है और सभी के अलाव वार्ड नंबर 31 और कंकड़बाग के निवासियों का सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा के नेता पटेल जी ने कहा कि काबिले तारीफ है कि ममता साहू और मुकेश साहू ने इस तरह का आयोजन कर लोगों को एक अध्यात्म की ओर ले जाने का पहल किया है।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कला सांस्कृतिक पुरुष एवं पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत ने कहा ममता साहू और मुकेश साह अपने समाज सेवा से उन दलित पीड़ित व्यक्तियों को हमेशा से मदद करते रहें और खासकर के सामाजिक कार्यकर्ताओं में मुकेश और ममता शाह का नाम आदरणीय है इस अवसर पर प्रख्यात समाज सेविका नीलम सिंह और कई लोगों ने संबोधित किया।जैसा कि संवाददाता सम्मेलन में मेन रूप से प्रत्याशी वार्ड नंबर 31 की ममता साह,मुकेश साह और सरल दयालु जी महाराज जी,आकाश कुमार उपस्थित थे।