Share this
आज दिनांक 23 मार्च 2022 को भाकपा माले संपतचक प्रखंड कमेटी के तरफ से मानपुर बैरिया में भगत सिंह के चल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश की आजादी वह कुर्बानी को याद करते हुए संकल्प ले रहे हैं भगत सिंह के बताए रास्ते को हजारों हजार भगत सिंह पैदा लेकर आगे बढ़ने वह बढ़ाने का संकल्प लेता हूं इस अवसर पर भाकपा माले लोकल कमेटी सचिव बैरिया राम सिंगार पासवान नारायण राय सुरेश चंद्र ठाकुर सुरेश सिंह दिनेश प्रसाद ब्रांच सचिव मनोज प्रसाद सहित कई लोग शामिल हुए और बारी बारी से पुष्पांजलि की और 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी वही गोपालपुर भीलवाड़ा के चीपुरा पंचायत मैं भगत सिंह के चलचित्र पर दर्जनों कार्यकर्ता माले नेता 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि व हुए पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि भगत सिंह के अधूरे सपना को आगे बढ़ाते हुए हम लोग दम लेंगे और भगत सिंह के राजगुरु सुखदेव के सपनों का शकार करेंगे इस इस शोक श्रद्धांजलि में भाकपा माले प्रखंड सचिव सत्यानंद कुमार धनराज पासवान केवल राम संदीप कुमार यादव ववन यादव विजेंदर पंडित कुणाल मुनीम सोनू कुमार सहित कई लोग उपस्थित हुए इस आशय की जानकारी भाकपा माले प्रखंड सचिव सत्यानंद कुमार ने दी