राज्य में एक करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करने और भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ बड़े आंदोलन का आगाज।

Share this



जन उद्देश्य और लक्ष्य के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने देश में एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया वह लक्ष्य और जेपी के सपने आज भी अधूरे हैं। जनता के सवाल और आमजन का काम सरकारों की प्राथमिकता में कभी नहीं रहे। उपेक्षित वर्ग के लिए सत्ता या व्यवस्था का जो करना चाहिए वह होते ही नहीं है। साथ-साथ जनता के पास जो वोट का अधिकार है उसके भी हनन की प्रक्रिया वर्षों से जारी है। आज चुनाव में पैसे और मैनेजमेंट के बल का उपयोग हो रहा है जिसके कारण जनता अपने वोट के अधिकार से वंचित है और हाशिए पर हैं। ऐसे में जरूरी है कि देश में एक ऐसी राजनीतिक दल की स्थापना हो वह जो अभी जनता के सवालों के समाधान के लिए काम करें उनकी समस्याओं से लड़े राजनीति में धनबल बाहुबल और मैनेजमेंट कर राज खत्म हो और सही मायनों में जनतंत्र कम हो कायम हो। इसी उद्देश्य क्षमता सद्भाव दल की स्थापना की गई है। यह कहना है जेपी आंदोलन के समय के सक्रिय प्रमुख समाजसेवी एवं समता सद्भाव दल के अध्यक्ष पंकज जी का।
बिहार में भ्रष्ट तंत्र को खत्म कर एक नई व्यवस्था कायम करने और सूबे में एक करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करने के लक्ष्य के साथ क्षमता सद्भाव दल का पहला समावेश पटना के आई एम ए हॉल में बुधवार को आयोजित हुआ पार्टी के घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी के महासचिव एवं जेपी आंदोलन के प्रमुख सेनानी चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि मौजूदा आदमी ही विपक्ष और आत्ममुग्ध सत्ताधारी दल से जनता की उम्मीदें खत्म हो चुकी है सुबह बिहार में आज भी ईमानदार और सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता हैं जो एक नया विकल्प खड़ा कर सकते हैं सदा सदा ऊदल के महासचिव चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि बिहार में नदियों मिट्टी और मानव संसाधनों में अपार शक्ति और संभावनाएं इसी शक्ति के आधार पर 4 साल के भीतर राज्य में एक करोड़ के अवसर खड़े हो सकते हैं समता सद्भाव दल इसी उद्देश्य और इसी लक्ष्य के साथ और कमर कस ली है बिहार में। समता शब्द सद्भाव दल के बिहार नवनिर्माण समावेश में कोने-कोने से आए सैकड़ों बुद्धिजीवियों समाजसेवियों इमानदार कर्मठ कार्यकर्ताओं महिलाओं और पत्रकारों ने पटना के आई में हॉल में संकल्प लिया कि बिहार में एक नया राजनीतिक विकल्प खड़ा कर व्यवस्था परिवर्तन के लिए विशाल जन आंदोलन करेंगे समावेश की अध्यक्षता पंकज किरण क्रांति और कैलाश भारती ने किया बिहार नवनिर्माण समावेश 2002 में बिहार उड़ीसा महाराज पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में समता सद्भाव दल के प्रतिनिधि शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक क्रांति गीत से हुआ नाम की सांस्कृतिक संस्था ने अपने गीतों से कार्यकर्ताओं का जोश भर दिया।
समता सद्भाव दल के प्रमुख नेताओं में भोजपुर आरा के अशोक जाधव मधुबनी बिहार के राजीव रंजन सीतामढ़ी के जालंधर यदुवंशी बांका से इतवारी टू डू जमशेदपुर के मंथन चितौड़गढ़ राजस्थान के प्रभात बेतिया बिहार के रामेश्वर प्रसाद रोहतास सासाराम के नरेंद्र राय गया के रेहाना खातून पटना के प्रोफेसर प्रकाश और आकाश कुमार मुजफ्फरपुर के रमेश चंद्र सुपौल से महेंद्र यादव पटना के नंद किशोर सिंह पूर्वी चंपारण के बासुदेव राम भुवनेश्वर उड़ीसा से किशोर दास आरा भोजपुर के अशोक मानव पूर्णिया के संजय शिंदे अमर राम चंपारण के फूलवती देवी रामस्वरूप माजी नागपुर महाराष्ट्र के अनिल चौहान रामेश्वर सरस्वती देवी बहादुरपुर सार्थक बिहार भागलपुर से और अध्यक्षीय भाषण जैसा कि पंकज जी और कैलाश भाटी ने किया समापन गीत हम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब एक दिन प्रस्तुति सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा इसके साथ ही अध्यापन कला संस्कृति पुरुष विश्वमोहन चौधरी संत ने किया।

Shankhnaad Times

शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

Related Posts

02 अक्टूबर को विद्यापति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर मनाया जायेगा जय जवान जय किसान दिवस : अजय वर्मा

पटना, 28 सितंबर लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच इस वर्ष लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती समारोह “जय जवान जय किसान” दिवस के रूप में मनायेगा। जयंती समारोह का…

पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *