Share this
किऊल,लखीसराय : गायत्री शक्ति पीठ, किऊल, लखीसराय के प्रांगण में गायत्री जयंती के पावन अवसर पर श्रीमद्भागवत् कथा एवं पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ 03 जून से किया जाएगा और 09 जून 2022 तक कार्यक्रम चलेगा। जिसमें प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक बनारस से आए हुए सुप्रसिद्ध कथा वाचक डॉ. मनोहर मिश्र जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत् कथा का श्रवण करवाया जाएगा। कलशयात्रा एवं शोभायात्रा 3 जून को प्रातः 7 बजे निकाली जाएगी। गायत्री मंदिर किऊल से पूजा-अर्चना करके 151 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा माथे पर कलश लेकर वृंदावन मोहल्ले के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल गायत्री शक्ति पीठ पहुचेंगे। जहाँ कलश की भाव भरी आरती उतारी जाएगी। 4 से 9 जून तक प्रति दिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक गायत्री यज्ञ भी किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर 10 जून को गायत्री शक्ति पीठ, किऊल में विशेष पर्व पूजन एवं यज्ञ के माध्यम से गायत्री जयंती का पर्व धुम-धाम से मनाया जाएगा।