Share this
औरंगाबाद:- औरंगाबाद जिले के थानाध्यक्ष दाउदनगर को सूचना प्राप्त हुई कि एक हुण्डई कार पंजीयन संख्या – जे एच – 04 सी– 7120 एवं एक पीकअप पंजीयन संख्या – बी आर 26के – 3127 पर गाँजा लोडकर औरंगाबाद से दाउदनगर के रास्ते होते हुए हसपुरा की ओर ले जा रहे है।
सूचना प्राप्त होने के उपरान्त थानाध्यक्ष दाउदनगर द्वारा वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया । तदोपरान्त धावा दल का गठन कर दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त अंचलाधिकारी के साथ दाउदनगर – गया मुख्य मार्ग में गाजा बिगहा पेट्रोल पम्प के नजदीक वाहन चेकिंग लगाई गई ।
वाहन चेकिंग के दौरान पीकअप पंजीयन संख्या – बी आर– 26के – 3127 को आते देखकर उसे रोका गया। पुलिस कार्रवाई देखते ही पीकअप के पीछे चल रही हुण्डई कार पंजीयन संख्या- जे एच – 04 सी – 7120 का चालक गाडी को मोड़कर भागने का प्रयास किया , परन्तु धावादल द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया । उसके पश्चात दोनों वाहनों की तलाशी ली गई ।
तलाशी के दौरान हुण्डई कार पंजियन संख्या – जे एच – 04 Cसी– 7120 के डिक्की में एक – एक किलोग्राम का बीस पैकेट गाँजा ( 20 ) किलोग्राम ) एवं पीकअप पंजियन संख्या – बी आर – 26के – 3127 के चालक के सीट के नीचे से एक – एक किलोग्राम का दस पैकेट गॉजा ( 10 किलोग्राम ) ( दोनों वाहनों से बरामद गाँजा कुल- 30 किलोग्राम ) बरामद हुआ । हुण्डई कार पंजियन संख्या – जे एच – 04 सी – 7120 के पकड़ाये चालक रौशन कुमार द्वारा बताया गया कि वह उड़िसा एवं झारखण्ड से गांजा लाकर हसपुरा में व्यापार करता है । पूर्व में भी यह वर्ष 2016 में देव मोड के पास गाँजा के साथ पकड़ा गया था।
उपरोक्त बरामद गांजा के संदर्भ में दाउदनगर थाना द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई।उपरोक्त अपराधी रौशन कुमार , उम्र- 21 वर्ष पे ० – स्व. ओमप्रकाश गिरी जो – शंकरपुर थाना- हसपुरा जिला – औरंगाबाद का रहने वाला है। साथ ही विश्वनाथ कुमार , उम्र -22 वर्ष पे० स्व. राजेन्द्र साव जो गॉव डिहरा, थाना- ओबरा जिला- औरंगाबाद का रहने वाला है।अपराधियों द्वारा 30 किलो ग्राम गांजा और एक मोबाइल बरामद किया गया।