डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने अनुमंडल सदर और भूमि सुधार कार्यालय, का किया निरीक्षणजिलाधिकारी ने जनहित से जुड़ी संचिकाओं के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देशभू -माफिया पर लगेगी लगाम, सख्ती से हटाया जाएगा अतिक्रमण

Share this

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अनुमंडल सदर और भूमि सुधार कार्यालय, सदर का औचक निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी हुई संचिकाओं के निष्पादन में तेजी लाये,अनावश्यक संचिकाओं को लंबित नही रखे। उन्होंने दाखिल खारिज की अपील, नीलाम पत्र वाद, वि एल डी आर सहित सभी लंबित मामलों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिले में भू माफिया की सक्रियता पर गहरी चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए दबंगों द्वारा भूमि अतिक्रमण पर रोकथाम लगाई जाए और इस प्रकार के मामलों पर विधिसम्मत त्वरित कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कहा की अतिक्रमकरियो के विरुद्ध त्वरित गति से अतिक्रमण वाद चलाकर अतिक्रमण ससमय हटाये। उन्होंने कहा कि न्याय में अकारण देरी स्वीकार्य नहीं है। अपने निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अनुमंडल व डीसीएलआर कार्यालय के कर्मियों से भी बात कर उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कार्यसंस्कृति में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने डीसीएलआर कोर्ट में समुचित साफ सफाई के निर्देश भी दिए हैं।
उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल, राजेश कुमार के साथ साथ सभी संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *