वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत की 58वी जन्मोत्सव समारोह पर, बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद पटना 20 द्वारा आयोजित, ग्लोरी आफ बिहार अवार्ड सह रंगारंग सांस्कृतिक समारोह

Share this

पटना

बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद पटना 20 द्वारा आयोजित कला सांस्कृतिक पुरुष और वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत की 58वी जन्मोत्सव समारोह पर ग्लोरी आफ बिहार अवार्ड सह रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि पटना नगर निगम के मेयर श्रीमती सीता साहू बिहार चिल्ड्रन स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डी के सिंह ,मोहम्मद सोहेल अख्तर विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सिंह ,इवेंट मैनेजर नीरज सिन्हा और जयंती सिन्हा उपस्थित होकर संबोधित किया।

[…]

इस अवसर पर बिहार विधान सभा सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सच्चेतक अरुण कुमार सिन्हा और पी एम सी एच के प्रख्यात डॉक्टर एस. पी.सिंह ने सन्त जी को दीर्घायु और अतीत के लिए साधुवाद दिया। अतिथियों के हाथों अतिथियों के हाथों ग्लोरी ऑफ बिहार से जिन विभूतियों को सम्मानित किया गया उसमें डॉ मीना कुमारी परिहार शिक्षा के क्षेत्र में , पत्रकारिता में प्रभात वर्मा एवं रूपक शर्मा ,शिक्षा सेवा में डॉ ,राजेश कुमार ,डॉक्टर पूनम सिंह, सिफत सबा और डा.वंदना कुमारी ,समाज सेवा में मंजय कुमार चंद्रवंशी, चिकित्सा सेवा में डॉ दिलीप कुमार,लोक गायन में रीता सिंह, अभिनय में विजय कुमार चौधरी और राधा कुमारी को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह,सम्मान पत्र और अंगवस्त्रम दिया गया।अतिथियों द्वारा ग्लोरी ऑफ बिहार अवार्ड देने के बाद देर रात तक संगीत ,नृत्य और गायन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। <?…?> इसमें भाग लेने वाले कलाकारों में अनुष्का जयसवाल, अनीता पांडे, रोशन कुमारी, रीता सिंह, आराध्या राय,सोनी गुप्ता, वंशिका भूषण, त्रिशा यादव, शिवानी कुमारी,चांदनी कुमारी, आदित्य कुमारी, सुरेश जी,नाल धीरज पांडे,अशोक कुमार दर्शको का मन मोह लिया। चूड़ी भी जिद पर आई गानों पर और चार चांद लगा दिया दिल के इस गाने पर कई छोटे-छोटे बच्चे, बड़े बच्चों ने भीड़ भाड़ सभागार के दर्शकों का मनोरंजन किया।रंगा रंग कार्यक्रम के बाद आशीष सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Shankhnaad Times

शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

Related Posts

02 अक्टूबर को विद्यापति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर मनाया जायेगा जय जवान जय किसान दिवस : अजय वर्मा

पटना, 28 सितंबर लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच इस वर्ष लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती समारोह “जय जवान जय किसान” दिवस के रूप में मनायेगा। जयंती समारोह का…

पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *