Share this
पटना: एक दिल दहलाने वाली घटना में मंगलवार को पटना के मसौढ़ी में दो लोगो की सिर काटकर हत्या कर दी गई।
मसौढ़ी के पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में भूसा वाले घर से दो युवकों का शव पुनपुन पुलिस ने किया बरामद. दोनो के शव बोरे में बंद थे.
मृतक दोनों युवक पुनपुन थाना क्षेत्र के मदारपुर गाँव के निवासी थे।दोनों मंगलवार सुबह में डुमरी के लिए घर से निकले थे।
मृतक की पहचान उमेंद्र कुमार उर्फ टीमल कुमार पिता दुखित सिंह ग्राम मदारपुर उम्र 32 साल और जलेंद्र कुमार उर्फ चुन्ना कुमार कुमार पिता सिंदिया नन्द सिंह, उम्र:-28 वर्ष के रूप में हुई है।
कहा जा रहा है कि दोनों की हत्या जमीन विवाद में हुई है।शव पुनपुन के डुमरी गांव के पिन्टु सिंह के घर से बरामद हुई है। घटना के बाद आक्रोशित भीड ने पिन्टु सिंह के घर व घर के बाहर लगी उसकी गाड़ी में आग लगा दी. शव कई टुकड़ों में मिला है। बताया जा रहा है कि दोनो मृतक प्रॉपटी डीलर है।
मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन मामला तनावपूर्ण बना हुआ है. वहीं ग्रामीणों का आक्रोश जारी है और उन्होंने NH:-83 को किया जाम कर दिया है.