Share this
मथुरा। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड. (द्वी वर्षीय) 2022-24 में मथुरा जिले के नोडल समन्वयक- प्रोफेसर ललित मोहन शर्मा (प्राचार्य,बी एस ए महाविद्यालय, मथुरा) द्वारा नियुक्त परीक्षा पर्यवेक्षकों ने बी.एस.ए. कॉलेज परीक्षा केंद्र, मथुरा का परीक्षा- पूर्व अवलोकन किया।
इस अवलोकन में पर्यवेक्षक के रूप में डॉ राजेश अग्रवाल,डॉ राजेश गौतम, डॉ कपिल कौशिक,डॉ राजीव वार्ष्णेय, डॉ रामदत्त मिश्रा एवं डॉ अशोक कुमार कौशिक उपस्थित रहे।
प्रोफेसर ललित मोहन शर्मा ने स्वयं इस पर्यवेक्षण मे पर्यवेक्षकों को महाविद्यालय की व्यवस्थाओ से अवगत करवाया।
तदुपरान्त पर्यवेक्षकों ने महाविद्यालय की परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओ की सराहना करते हुए महाविद्यालय में कक्ष व्यवस्था, विद्युत- परिचालन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, जनरेटर व्यवस्था, कैमरा व्यवस्था आदि की उच्च गुणवत्ता की प्रशंसा की।
बी एस ए महाविद्यालय, मथुरा से डॉ मधु त्यागी, डॉ एस के सिंह, डॉ एस के कटारिया, डॉ बी के गोस्वामी, डॉ यू के त्रिपाठी एवं डॉ विजय शर्मा भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।