Share this
*नितेश वर्मा : मोतिहारी पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष के सशक्त नेतृत्व में चकिया थाना की टीम द्वारा वहां के चर्चित कपड़ा व्यवसाई जिया ड्रेसेस के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले का सफल उद्भेदन करते हुए तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस रंगदारी के मामले में प्रयोग किया गया मोबाइल, मॉडम तथा सिम भी बरामद कर लिया गया है।अत्यंत वैज्ञानिक एवं तकनीकी कुशलता के साथ किए गए इस अनुसंधान में अपराधियों के द्वारा विदेशी नंबर को मोबाइल एप्प के माध्यम से जेनरेट कर रंगदारी माँगी गयी थी।
मोतिहारी पुलिस द्वारा तकनीकी विश्लेषण करते हुए घटना में शामिल धमकी देने वाले तथा षड्यंत्र में शामिल तीन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई।अपराधियों के पास से करीब 01 किग्रा चरस, 02 देसी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।
छापामारी का नेतृत्व धनंजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष चकिया द्वारा किया गया।
टीम में एएसआई मो• असलम अंसारी, सिपाही मुन्ना कुमार, सिपाही चिरंजीवी कुमार, सिपाही जुसवा मुर्मू, सिपाही धर्मेंद्र प्रजापति भी शामिल रहे।