Share this
आज पटना महानगर जदयू उपाध्यक्ष सह प्रभारी अगमकुआ एवम् गुरु गोविन्द सिंह सेक्टर पटना साहिब विधानसभा कन्हाई पटेल जी के अध्यक्ष्ता में पटना सिटी निवासी 40 युवाओं के जत्था को पवित्र धाम अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को पटना साहिब स्टेशन से तिलक लगाकर , माला पहनाकर और हरी झंडी दिखाकर मंगलमय यात्रा के लिए रवाना किया गया।
इसमें पटना महानगर जदयू के दर्जनों पदाधिकारी , पर्यावरण मित्र सह युवा समाजसेवी सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा एवम् चौक थाना सह प्रभारी रमेश कुमार भी कई पुलिसकर्मियों के साथ शामिल हुए।
इस पवित्रधाम अमरनाथ यात्रा पर निकले युवाओं का जत्था पटना सिटी चौक निवासी अर्जून कुमार जी के देख रेख में रमेश कुमार , राजेश कुमार , सोनू गुप्ता एवम् गोविन्द कुमार ईत्यादि 40 युवा रवाना हुए।
इस मौके पर पटना महानगर जदयू उपाध्यक्ष कन्हाई पटेल ने कहा कि समस्त युवाओं की मुराद बाबा अमरनाथ पूर्ण करें। बिहार प्रदेश खुशहाल विकसित हो।
इस अवसर पर पटना महानगर जदयू से राजेश पोद्दार , राजमंति देवी , राजमणि पण्डित , राजकुमार नोनिया , पप्पू मेहता , कृष्णा पटेल एवं रवि गुप्ता ईत्यादि दर्जनों लोग शामिल हुए ।
सब बिहारवासी सुख सम्पदा से परिपूर्ण हो। सह प्रभारी चौक थाना रमेश कुमार जी ने सारे अमरनाथ यात्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
और इनके सुखद यात्रा के लिए मंगलकामना किए । और बिहारवासी पटना वासी के कल्याण के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना किए ।