Share this
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार की रिपोर्ट।नालंदा – वेना थाना क्षेत्र इलाके के सूपासंग गांव के समीप पैन में तैरता हुआ करीब 26 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
अज्ञात युवक के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ पैन किनारे उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना बेना पुलिस को दी।मौके पर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव दल बल के साथ वहां पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में लेकर आसपास के ग्रामीण मौजूद लोग के बीच पहचान कराने में जुट गए।
वह घंटों देर अज्ञात शव पड़ा रहा कोई भी अता पता नहीं चल पाया, शव पानी से फुल कर कीड़े लगे हुए थे।हत्या कर शव को फेंकने का आशंका।
वहां पर मौजूद कुछ लोग युवक की हत्या कर शव को पानी में फेंक दिए जाने की बात कह रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि युवक के शरीर पर झूठ की गहरा निशान है जगह जगह पर खून लगे हुए हैं ।
प्रथम दृष्टि से देखा जाए तो हत्या कर शव के फेंकने का आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस खुलकर कुछ बोलने से इंकार कर रही है। शव को पानी से निकालने के लिए पुलिस डोम को खोजने में 4 घंटा लगा दिए।
देखने में ऐसा लगता है कि शव चार-पांच दिन पुराना है बेना थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारियां में गई है।