Share this
खुसरुपुर संवाददाता सुभम तिवारी की रिर्पोट:
खुसरूपुर।मंदिर पर बैठक के बाद एसडीओ मुकेश रंजन ने मंदिर एवं मंदिर से स्टेट हाइवे तक भ्रमण कर जायजा लिया।मंदिर सड़क के किनारे नवनिर्मित नाला पर अतिक्रमण देख एसडीओ भड़क गए।
उन्होंने सीओ एवं बीडीओ को निर्देश दिया कि अविलंब अतिक्रम हटाएं और नही हटाने वालों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करें।मंदिर के पास गैरमाजरुआ जलाशय का भी उन्होंने निरीक्षण किया तथा अतिक्रमण हटाकर इसे पुर्नजीवित का ऑन द स्पॉट निर्देश दिया।मंदिर सड़क पर से जानवर को भी हटाने को लेकर फौरन कारवाई की जाय।एसडीओ के निर्देश पर स्थानीय बीडीओ एवं सीओ अतिक्रमण हटाने को लेकर सक्रिय हो गए हैं।
सीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि नाला पर से आज ही अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।प्रशासन हुआ सख्त,अतिक्रमण मुक्त बैकुंठ धाम मंदिर बैकठपुर मंदिर के आसपास अतिक्रमण पर चला बुलडोजर । प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्रीगौरीशंकर बैकुंठनाथ मंदिर बैकठपुर के आसपास अतिक्रमण पर बुलडोजर चला।
अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह एवं बीडीओ आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवा दिया।विदित हो कि पंचायत की योजना से स्टेट हाइवे से लेकर मंदिर तक नाला निर्माण कार्य चल रहा है।इसी नाले पर लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान बसा लिया था।
एसडीएम मुकेश रंजन बैकठपुर मंदिर में बैठक करने के बाद उन्होंनें निरीक्षण करने के दौरान अतिक्रमण का मुद्दा सामने आया।एसडीएम ने तत्काल अतिक्रम हटाने का निर्देश दिया था।एसडीएम के निर्देश के आलोक में स्थानीय प्रशासन के द्वारा सख्त कदम उठाया गया।अतिक्रमण हटाने में बीडीओ, सीओ सहित सहायक थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मौजूद रहे।