पटना, तेजस राजधानी एक्सप्रेस 12309 जो पटना से नई दिल्ली के लिए चलती हैइसे सुनें 12309 – सप्ताह के 7 दिन RJPB (राजेंद्र नगर टर्मिनल) से NDLS (नई दिल्ली) तक चलती है।
12309 mail express ट्रेन, राजेंद्र नगर टर्मिनल से 07:10 बजे निकलती है और 07:40 बजे नई दिल्ली पहुँचती है।
12309 ट्रेन, कुल 12hr 30min में यह सफ़र तय करती है एवं यात्रा के दौरान 6 स्टेशनों पर रुकती है।इस ट्रेन की लुक और सर्विस लोगों को बहुत आकर्षित करती है।
लेकिन आज कुछ यात्रीगण को जब तेजस के द्वारा पेंट्री से खाना मिला तो खाने में मक्खी मिली। जी हाँ, खाने में मरी हुई मक्खी मिलने से यात्रियों का मन घृणित हो गया।।3rd ऐसी कोच में बैठे यात्री B11 :- 36 Santan kumar vsingh B11:- 34 Meena Kumari B11:- 38 R k Sinha B11:- 40 S sinha पेंट्री में शिकायत किया। तो आप भी सफर करें तो ध्यान रखें कहीं आपको भी मक्खी वाली खाना तो नहीं मिल रहा है।
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061
पश्चिमी चंपारण के रक्सौल रेलवे स्टेशन से ई सिगरेट की बड़ी खेप बरामद ……..
सीमा शुल्क (निवारण) की पटना टीम द्वारा रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. पश्चिमी चंपारण के रक्सौल रेलवे स्टेशन से ई सिगरेट की बड़ी खेप बरामद की है. बता…