Share this
दनियावाँ बिहार शरीफ एनएच 30 ए पर सड़क दुर्घटना में एक लेबर सुपरवाइजर की मौत हो गई घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनरूआ थाना क्षेत्र के गौरैया खा निवासी सिर के शिवालक पासवान का पुत्र योगेंद्र पासवान (35वर्ष) जो लेबर सुपरवाइजर है।
रविवार की सुबह नौ बजे अपने ससुराल नालन्दा जिला के नगरनौसा से नेवरा-दनियावां निर्माणाधीन रेल लाइन के निर्माण में लगे एक निजी कम्पनी के वीर गाँव स्थित कार्यालय में ड्यूटी पर बाइक से जा रहा था।
की वह ज्यों ही दनियावां थाना के समीप पहुँचा की गलत साइड से ट्रक से पास लेने के क्रम में अनियंत्रित होकर गिर गया और ट्रक के नीचे चला गया।
जिससे ट्रक उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया।इस घटना में योगेंद्र पासवान के दोनो पैर व हाथ टूट गया।जिसे गम्भीर अवस्था मे दनियावां सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु पटना भेज दिया ।
जहाँ इलाज के क्रम में इसकी मौत हो गई।मौके पर पहुँची दनियावां पुलिस ने ट्रक व बाइक को अपने कब्जे में लिया।
वही एक अन्य घटना में शाहजहाँपुर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गाँव के समीप दनियावां से एकांगर जा रहा बाइक सवार युवक देवेंद्र कुमार अनियंत्रित होकर तार के पेड़ में टकरा गया।जिससे उसका एक पैर टूट गया।जिसे 112 वाहन पर सवार पुलिस ने दनियावां पीएचसी में भर्ती कराया।जहां से उसे बेहतर इलाज हेतु पटना भेज दिया गया।