Share this
पटना/प्रसिद्ध यादव।
शिक्षा से पद, पावर,और सम्मान भी मिलता है।
ज्योति राव फुले,सावित्री बाई, बाबा साहेब अंबेडकर लोगों को एक सत्य सीख देकर गये हैं कि किसी पाखंड,अंधविश्वास के चक्कड़ में कभी मत पड़ना।अगर जीवन में दुनिया के साथ चलना है तो शिक्षा को हथियार बनाना होगा और जो भी इसे हथियार बनाया ,उसे दुनिया सलाम करती है।जो लोग पढ़ाई लिखाई को तरज़ीह नहीं देते हैं और दूसरे उल्टे सीधे काम में लगे हुए हैं, उनके लिए दोनो बेटियां एक प्रेरणास्रोत हैं। अभी भी देर नहीं हुआ है, शिक्षा के राह पर चलें।
नवादा जिले के पकरीबरावां बाजार निवासी मदन साव एवं रेखा देवी की दो पुत्री पूजा कुमारी एवं प्रिया कुमारी ने बिहार दारोगा की परीक्षा में एक साथ सफलता पाई हैं। मदन साव एक छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। वे रिजल्ट आने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं और उनका कहना हैं की, अब मेरा सपना पूरा हो गया।
मदन साव की दोनों बेटी पूजा एवं प्रिया शुरू से ही बिहार पुलिस मे भर्ती होने के लिए तैयारी कर रही थीं। उनका सपना था कि कम से कम सब इंस्पेक्टर तो बनना हीं हैं। दोनों बहने अपने पढ़ाई के साथ फिजिकल की भी तैयारी करती थीं। गुरुवार को बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा का जिसे हीं रिजल्ट जारी हुआ कि इस परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। क्योंकि दोनों बहने एक साथ दारोगा बन गई।
पूजा ने बताया की, उसका यह पहला प्रयास था जबकि उसकी बहन प्रिया को दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली हैं। दोनों बहनें की शुरूआती पढ़ाई उनके गाँव पकरीबरावां से हुई हैं। गांव के स्कूल से दसवीं बोर्ड पूरा करने के बाद दोनों ने कृषक महाविद्यालय धेवहा से प्लस 2 और ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। छोटी सी दुकान चलाने वाले पिता ने कम आमदनी के बावजूद दोनों का भरपूर सहयोग किया। पूजा और प्रिया बताती हैं कि उन्हे सेल्फ स्टडी और ग्रुप स्टडी से काफी ज्यादा लाभ मिला।