Share this
खुसरूपुर: शुक्रवार को सरगम कौशल विकास कला केंद्र के बैनर तले राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय महिला कौशल विकास दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित महिलाओं के बीच महिला घरेलू उद्योग पर चर्चाएं की गई साथ ही सिलाई, बुनाई, कटाई, गीत संगीत प्रशिक्षण, लघु एवं सुक्ष्म कुटीर उद्योग, में कार्य कर रहे महिलाओं को और अधिक उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया समाज के अन्य महिलाओं को रोजगार के क्षेत्रों में जोड़ने की भी कार्य योजना बनाई गई। मौके पर संयोजिका किरण देवी कहा कि आज का यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए समर्पित है हमारी संस्था महिलाओं के कौशल विकास से लेकर उद्योग एवं कला के क्षेत्र में कार्य करवाती है एवं इसकी विधिवत प्रशिक्षण भी देती है। आज के अवसर पर प्रमुख रूप में शहरी आजीविका समूह से सीआरपी बेबी सिंह, सीता देवी पुतुल देवी, पुष्पांजलि, गीता देवी शामिल थी।
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061