स्थानीय पुलिस आतंकी पर कार्यवाई से क्यों बचती रही?

Share this

पटना /प्रसिद्ध यादव।

खबरों के पीछे की ख़बर!एफआईआर दर्ज नहीं करना,दर्ज होने पर कार्यवाई नहीं करना ये पुलिस की आम बात है और इसे ये अपना विशेषाधिकार समझती है, लेकिन राष्ट्रद्रोही कार्य करने वाले पर,आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पर एफआईआर होने पर कार्यवाई नहीं होना सकते में डाल देता है।आखिर कैसी पुलिस की डियूटी हो रही है?आमजन के शिकायतें पर पुलिस एक्शन मोड में नहीं होती है तो आमजन विधि के विधान मानकर आंसू पीकर रह जाते है, उन्हें हिम्मत नहीं होता है कि थानां के खिलाफ कहीं शिकायत कर सके,क्योंकि उन्हें इस बात का डर होता है कि कहीं कोई झूठे मुकदमे में फंसा न दे,लेकिन जब बात राष्ट्र की सुरक्षा और अस्मिता पर आती है तो चुप रहना कायरता है। देश विरोधी गतिविधियों के बारे में फुलवारी में बांटे गए पंफलेट की जानकारी फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी को 10 जून को मिल गई थी। इस मामले में उनकी ओर से फुलवारीशरीफ थाने में अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 153 ए/295/295ए/294/120(बी)34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। बांटे गए पंफलेट व सोशल मीडिया पर वायरल किए गए पर्चे पर तमाम तरह के भड़काऊ बातें की गईं थीं। इसके बाद से ही पीएफआई व गजवा-ए-हिंद का एडमिन मरगूब पुलिस के रडार पर था। एक माह तक चले ऑपरेशन के बाद पुलिस इसका भंडाफोड़ कर सकी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई से बचती रही। आईबी का इनपुट मिलने के बाद पुलिस को यह कार्रवाई करनी पड़ी। अमरावती व उदयपुर कांड में भी पीएफआई का हाथ हो सकता है।सवाल है कि स्थानीय पुलिस एक महीने तक क्या कर रही थी? अगर आईबी का इनपुट नहीं मिलता तब आतंकी गतिविधि जारी रहती? क्या ऐसे संवेदनशील मुद्दे को बिहार के, केंद्र के आला अफसरों को अवगत करवाया गया? अगर नहीं तो पूरे प्रकरण को उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है ताकि हर किसी की कर्तव्यनिष्ठता ,कर्तव्यहीनता, संलिप्तता सामने आए।

  • Shankhnaad Times

    शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

    Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा शुभ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (26 दिसम्बर, 2024)अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार…

    बिहार पुलिस में कांस्टेबल (Bihar Constable Recruitment) की भर्ती प्रक्रिया जारी है……

    बिहार पुलिस में कांस्टेबल (Bihar Constable Recruitment) की भर्ती प्रक्रिया जारी है, और इस दौरान सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के लिए बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *