Share this
पंकज कुमार / पालीगंज
पालीगंज/ थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव के पास देर रात बुधवार को एनएच 139 मुख्य सड़क पर हाइवा के टक्कर से एक अधेड़ ब्यक्ति की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के मसौढा गांव निवासी बृजनन्दन राम के 40 वर्षीय पुत्र बृजेश राम बुधवार की रात एनएच 139 मुख्य सड़क से पैदल ही गुजर रहा था। उसी दौरान जलपुरा गांव के पास तेज रफ्तार हाइवा इस उसे टक्कर मारकर भाग निकला। इस हादसे में बृजेश राम की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।
जबकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
इस मामले में पालीगंज पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फोटो:- घटनास्थल पर पहुंची पालीगंज पुलिस।