Share this
पटना /प्रसिद्ध यादव।
शराब पीने की कलाकारी अमीरों से सीखें-जीतन राम मांझी।
बिहार में शराब निषेध है! अगर कोई इसका सेवन करता है या लोगों को सेवन करने के लिए प्रेरित करता है तो जुर्म है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बताया कि शराब पीना भी एक कला है, जो अमीरों से सीखना चाहिए।अमीर लोग रात के चुपके से दो तीन पैक मार लेते हैं और सो जाते हैं।
वे कभी नहीं पकड़े जाते हैं।वही गरीब मध्यम वर्गीय पीते कम हैं,दिखावा ज्यादा करते हैं, बवाल करते हैं।नतीजा पुलिस आती है और सांस को सूंघकर जेल भेज देती है। मांझी ने बताया कि हार्ड वर्क करने वाले थकान मिटाने के लिए शराब पीते हैं तो इससे उन्हें फायदा है, रात को अच्छी नींद भी आती है। शराब के फायदे का कितने आलेख भी छपे हैं।
बहराल कुछ भी हो।चाहे शराब कोई कलाकारी से ही क्यों न पिएं।यह राज्यद्रोही कार्य है और ऐसी कलाकारी किसी को सीखने की जरूरत नहीं है और न सिखाने की। अगर कोई इसके गुरु बने तो उसपर भी कार्यवाई होनी चाहिए।