Share this
खुसरूपुर नगर स्थित जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में आज स्कूल प्रबंधन की ओर से आम्र दिवस के रूप में मनाया गया। इस आयोजित कार्यक्रम को लेकर स्कूल के विभिन्न वर्गों के बच्चों ने वृहत तैयारी की थी। बता दें कि आम फलों का राजा है, और इसमें संपूर्ण पौष्टिक गुण पाए जाते हैं।
स्कूल प्रांगण में इस मैंगो डे के अवसर पर एग्जीबिशन लगाए गए, जहां आम से बने जूस, आम से बने अचार, आम से बने जेली और आम से बनने सेक को बड़े ही सुंदर ढंग से एक मेज पर सजा कर रखी गई थी। स्कूल के हर वर्गों को आम के चित्र से डेकोरेट किया गया था।
खासकर बच्चे मैंगो डे पर काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहे थे। ब्लैक एंड येलो ड्रेस में बच्चे आम के प्रतीक में फिट नजर आ रहे थे, तो महिला टीचर्स ग्रीन साड़ी एवं सूट सलवार में इस मैंगो डे के कार्यक्रम को रिप्रेजेंट कर रही थी। इस दौरान नन्हे- नन्हे बच्चे अपने हाथों में आम और सीनियर बच्चे हाथों में मैंगो फ्रूटी लेकर इस कार्यक्रम की मैसेज को देने में मशगूल थे।
कार्यक्रम में शामिल बच्चे एवं बच्चियों के लिए एक बड़ी सी बोर्ड पर आम का बैकग्राउंड लगाकर सेल्फी प्वाइंट बनाई गई थी, जहां स्टूडेंट्स अपने क्लास के सहपाठियों के साथ फोटोसेसन भी करते नजर आए। हल्की संगीत के साथ किड्स सेक्शन के बच्चों ने अपने तोतली जुबान से सेल्फ रिकॉग्निशन दे रहे थे। इस पूरे कार्यक्रम को शिक्षिका स्वर्णिका रानी और शिवा हाश्मी निर्देशित कर रही थी।
हालांकि इस मैंगो डे कार्यक्रम की तैयारियों में शिक्षिका रुचि कुमारी, सिमरन मैम, श्रेया राज, मधु कुमारी एवं शिक्षक सतीश सिंह एवं अभिरंजन कुमार ने अपनी महती भूमिका अदा की है। जेवियर इंटरनेशनल स्कूल के इस कार्यक्रम के मौके पर डायरेक्टर कमलेश कुमार मिश्रा, संरक्षक कौशल कुमार सिंह एवं रणबीर कुमार झुनझुन शामिल थे।
विशेष तौर पर बता दे आज की इस मैंगो डे कार्यक्रम में यूकेजी सेक्शन के से अधर्व राज ने अपने बेहतर परिधान से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया तो वही नर्सरी सेक्शन से अथर्व कुमार ने भी अपने बेहतर मैंगो प्रेजेंटेशन से लोगों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी हम बता दें कि यूकेजी सेक्शन से ही श्रेष्ट कुमार ने भी इस पूरे कार्यक्रम में अपने प्रेजेंटेशन से लोगों को आकर्षित की है।