Share this
पटना /प्रसिद्ध यादव।
कभी मिलता मुझे आदर के साथ सर कहकर अभिवादन किया करता था। मैं बहुत मिस कर रहा हूँ। कभी विशाल के लिए ऐसी मनहूस खबर मुझे लिखना होगा सोचा भी न था।ॐ शांति!😢
पटना खगौल के एक प्रतिभावान पत्रकार विशाल अपनी प्रेमिका के कहने पर खुद गोली मारकर जीवनलीला खत्म कर ली और प्रेमिका की वादे को पूरा कर लिया।
प्रेमिका जदयू नेत्री वंदना मोबाईल से बोली की तुम गोली मारो हम टीवी के पास तेरी खबर देखने के लिए बैठे हुए हैं और वो सर में गोली मार लिया। खगौल का पत्रकार विशाल का एक जदयू नेत्री वंदना सिंह से साथ अफेयर चल रहा था. पत्रकार के घर वाले और दोस्त भी बराबर उसे इस रिश्ते से अलग हटने को कह रहे थे लेकिन वह जदयू नेत्री सह गर्लफ्रैंड के चंगुल से खुद को आजाद नही कर सका. एक दिन ऐसा भी आया कि जब उसे उसकी गर्लफ्रेंड ने कहा कि वह अपने घर पर अपनी मां के साथ मौजूद है और उसमें दम है तो अपने सुसाइड का खबर मुझे टीवी पर अभी दिखाएं. इतना सुनने के बाद आवेश में आकर पत्रकार ने अपने पास रहे एक पिस्टल से कनपटी में सटाकर गोली मार ली. खगौल सहित पटना के पूरा पत्रकार परिवार शोक में डूब गया।