Share this
गोह (औरंगाबाद) गोह प्रखंड स्थित देवकुंड थाना में तीन वर्षों तक सेवा प्रदान करने वाले पूर्व थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह का तबादला ऐच्छिक जिले मुजफ्फरपुर में हो गया है। थानाध्यक्ष अपने परिवार संग बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किए। जिले से विभागीय कागज़ी प्रक्रिया पूर्ण कर शुक्रवार को जब थानेदार अपना थाना छोड़ कर जाने लगे तो थाना गेट के पास सैकड़ों जनता की भीड़ हो गयी। जहां सैकड़ों लोगों ने फुल माला अंगवस्त्र भेंट कर नम आंखों से विदाई दी। इस मौके पर एएसआई संतोष तिवारी, एएसआई गुरूदेव खड़िया, एसआई बीएन चौधरी, कुंदन सिंह, आशुतोष मिश्रा, समाजसेवी राजीव कुमार मिश्रा, शिक्षक पन्नालाल सिंह, पूर्व मुखिया राजेश्वर सिंह, ने गिरीश शर्मा, टूल्लू शर्मा, डॉ संजय मिश्रा, छट्टू द्विवेदी, सुमित मिश्रा, संजय गिरी, मनोज शर्मा, रंभू कुमार, पत्रकार रंजीत कुमार व गौतम कुमार सहित दर्जनों पुलिस कर्मी व आमजन मौजूद थे।
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061