Share this
डीएसपी से की जांच की मांग – नवाब आलम
तकनीकी जांच से खुलेगी मौत का रहस्य- क्रांति कुमार
खगौल। स्थानीय चर्चित नाट्य संस्था “सूत्रधार”,खगौल ने अपने कार्यालय परिसर , जमालुद्दीन चक में पत्रकार एवं रंगकर्मी विशाल वर्मा के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं दो मिनट का मौन रखा।
सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम ने अपने संवेदना में बताया कि विशाल पत्रकार के साथ एक रंगकर्मी भी था, असामयिक जाना पत्रकारिता और रंग जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।
विशाल की मौत से पत्रकार ही ने बल्कि रंगकर्मी भी मर्माहत हैं। नवाब आलम ने इस पूरे जांच डीएसपी से कराने की मांग की और अबतक संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी न होने पर चिंता जताई। साहित्यकार प्रसिद्ध यादव ने विशाल को एक तेज तर्रार,निर्भीक पत्रकार बताया। पत्रकार रंजीत सिन्हा ने पूरे प्रकरण को उच्च स्तरीय जांच की मांग की।क्रांति कुमार,अधिवक्ता एवं पत्रकार ने पुलिस को हर पहलुओं की जांच करने की मांग की है साथ ही तकनीकी रूप से उच्च पदाधिकारियों से जांच की मांग की है।
साहित्यकार एवं कवि राजमणि मिश्र ने विशाल से अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंधों की चर्चा करते हुए विशाल को एक साहसिक और ऊर्जावान पत्रकार बताया।समाजसेवी चंदू प्रिंस ने एक मिलनसार,निर्भीक पत्रकार बताया। इस शोक सभा में निर्देशक नीरज कुमार, महिला रंगकर्मी दिव्या ,सेजल,दयानंद राय, समाज सेवी चंदू प्रिंस, युवा नेता विष्णु गुप्ता, रंगकर्मी शशि भूषण,दीपक,रत्नेश,रवि नवीन ,अजय, पत्रकार विशाल के मामा शशि भूषण श्रीवास्तव, पत्रकार क्रांति , पत्रकार रंजीत सिन्हा, , प्रसिद्ध लोक गायक गायक संतोष प्रमित , संजय कुमार , महबूब आलम आदि लोगों ने श्रद्धांजलि दिया।