Share this
रिपोर्ट सुभम तिवारी।
जगदीशपुर
नौतन सरपंच संघ के अध्यक्ष दीपक तिवारी के द्वारा नौतन के सभी पंचायतों के सरपंच उपसरपंच के द्वारा सोमवार को नौतन में एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि अपनी 11सूत्री मांगों के लिए हम सभी लोग 5 अगस्त को बेतिया जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना देंगे नौतन प्रखंड के सरपंच संघ अध्यक्ष दीपक तिवारी बताया गया कि हम लोगों की मांगों में सभी सरपंच को मजिस्ट्रेट का दर्जा दिया जाए ।
नोटिस तामील कराने के लिए चौकीदार की व्यवस्था हो पेंशन सुरक्षा की व्यवस्था हो भू मापक अमीन की व्यवस्था हो आदि मांगों को लेकर हम लोगों के द्वारा सामूहिक निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे इस मौके पर सन सरैया के सरपंच संजय यादव पूर्वी नौतन के सरपंच सुनैना देवी पूनम देवी सुकांति देवी सुमी पासवान बरकत अली सुशीला देवी सोनी खातून जिवनारायण सिंह भोगल साहनी मरछियदेवी प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे