Share this
खुसरूपुर में महादेवा उच्च विद्यालय के प्रांगण में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के आलोक में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया जिसे संचालन करने का कार्य समावेशी शिक्षा एवं दक्ष चिकित्सकों के दलों ने की है।
बताया गया है कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ 29 जून को हुई है जो 22 अगस्त तक चलेगी। इस कार्यक्रम के तहत जिले के प्रत्येक प्रखंडों में दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाने को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन की जाती है। गौरतलब हो कि इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ आंख और कान के चिकित्सक एवं मानसिक रोग के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहते हैं।
आज खुसरूपुर में इस शिविर के माध्यम से लगभग एक सौ लोगों के बीच उसके दिव्यांगता की गहन चिकित्सा जांच की गई एवं साथी आय दिव्यांगजनों के नामों को पंजीकृत किया गया। इस बाबत उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि मानसिक रूप से प्रीत दिव्यांगजनो की चिकित्सीय जांच उपरांत पटना रेफर कर दिया जाता है। साथ ही खुसरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को इसकी सूची भेज दी जाती है।
आज के शिविर के मौके पर प्रखंड संसाधन सेवी आराधना कुमारी, शारिका कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार पाल, स्टेला प्रीति लकरा, वरिष्ठ समाजसेवी शिशुपाल कुमार चिकित्सकों के दलों से डॉ कौशलेंद्र डॉक्टर पवन कुमार, डॉ माधुरी कुमारी, डॉक्टर मोनिया, डॉ गौतम एवं डॉ मोहन शामिल थे।