Share this
ऑल इंडिया डीलर फेडरेशन के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना में पटना जिला एसोशियेशन के महामंत्री मनोज कुमार झा के नेतृत्व में पटना जिला से बड़ी संख्या में डिलरों ने भाग लिया। धरना पर खुसरूपुर प्रखंड के जुझारू नेता धमेंद्र कुमार,विनोद कुमार, विश्वनाथ कुमार,विशाल कुमार,मंटू कुमार,लालबहादुर पासवान, दनियांवा व फतुहा प्रखंड से संजय कुमार,जयनादन पासवान सहित अन्य जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने शिरकत किया।