Share this
पटना /प्रसिद्ध यादव।
विनोद राय किसी परिचय का मोहताज नहीं है।यह नॉकरशाह कैसे सरकार का आस्तीन का सांप निकला, यह जगजाहिर हो गया। ये सब कॉरपोरेट घरानों से तय हुआ था और इसके फ्रंट पर आकर अन्ना हजारे, रामदेव बाबा,अरविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव जैसे लोग मुखोटे बनकर दिल्ली के जंतर मंतर पर सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करते रहे। रामदेव बाबा का पतंजलि चमक गया, अरविंद केजरीवाल सीएम बन गए।अन्ना हजारे और योगेंद्र यादव बीच में लटक गये। किसी भी आंदोलन में भाग लेने से पहले समझना चाहिए कि इसकी फंडिंग कौन कर रहा है?
यह बात साबित हो गई है कि किस प्रकार कैग संस्था का सहारा लेकर भारत के नए गद्दार , नए मीरजाफर , नये जयचंद विनोद राय ने भारत के साथ गद्दारी की।
उसने पूरे देश के साथ झूठ बोला और सवा सौ करोड़ लोगों को एक झटके में गुलाम बना दिया ।
बड़े अपराधियों , बड़े पूंजीपतियों, लुटेरों, मिलावटखोरों, मुनाफाखोरों के साथ सांठगांठ करके उसने देश को बरगलाया।
देश को झूठ बोलकर धोखा दिया । देश को अंधा बनाया और देश से लोकतंत्र खत्म करके तानाशाही को ला दिया।
इसके लिए उसने सबसे पहले साफ सुथरी सरकार को कलंकित किया। उस को बदनाम किया और जनता के वोट से उसको हरवा कर गुजराती गैंग को सत्ता में लाया और फिर देश को लूटने का धंधा शुरू करवा दिया।
यह नया जयचंद भारत के लिए कलंक साबित हुआ है। जनता ने आज इसको गद्दार घोषित कर दिया है।
5G स्पेक्ट्रम के नीलामी के मामले में इसकी गद्दारी सामने आ गई ।
किस प्रकार से 9 साल पूर्व भारत की सबसे बेहतरीन सरकार को बदनाम किया और खुद को माफियाओं से ईनाम पाया।
पश्चिमी देशों , दक्षिणपंथी कट्टरपंथी ताकतों , देशद्रोही तत्वों से सांठगांठ करके इस ने भारत की जनता को धोखा दिया। पढ़े लिखे लोगों को धोखा दिया और झूठा आरोप लगाया कि 2G की नीलामी में पौने दो लाख करोड़ की गड़बड़ी हुई है । जबकि कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी।
इसने सफेदपोश माफिया तत्वों , देशद्रोही लोगों को सत्ता सौंपने के बाद इसने कांग्रेस से चलाकी से माफी भी मांग ली, लेकिन लोगों को गुलाम बना दिया।
इसी के देखरेख में देश को लूट रहा है। वैसे लोगों को सत्ता सौंपने का नतीजा यह हुआ कि देश डेढ़ सौ साल पीछे चला गया है । देश में वैज्ञानिक सोच , प्रगतिशील सोच खत्म हो गई है।
अंधविश्वास फैल गया है, लोग दकियानूसी हो गए हैं और पिछड़ेपन का शिकार होते जा रहे हैं। नया रोजी रोजगार नहीं मिलने से युवा हताशा और नफरत का शिकार हो रहे हैं।
देश में नए रोजगार नहीं है। नए कल कारखाने उद्योग धंधे नहीं खुल रहे हैं। सारे सारा माल बाहर से आ रहा है और चंद कारपोरेट बनिए अरबों का मुनाफा करके देश को लूट रहे हैं। जनता को लूट रहे हैं।
विनोद राय गैंग के साथ मिलकर देश की दुर्दशा पर ताली बजा रहा है ।