Share this
जंक्शन पर अचानक औचक निरीक्षण के लिए पहुचे भाजपा जिला महामंत्री एवं साथ में बखितयारपुर स्टेशन प्रबंधक अंजय कुमार जी,,,CTI जीतनारायण कुमार जी, इलेक्ट्रॉनिक्स के वरीय इंजीनियर अखिलेश जी , रेलवे अस्पताल के अधीक्षक एवं सफाई के वरीय अधिकारी इस तरह बहुत सारे पदाधिकारी मौजूद रहें उन्होंने देखा कि प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 से 5तक और स्टेशन का बाहर का एरीया एवं स्टेशन पैनल और शौचालय , रेलवे अस्पताल में , पैदल ओवरब्रिज पुल निर्माण कार्य, बेटिंग रूम , इस तरह बहुत सारे विभाग कार्य का निरक्षण किया स्टेशन के बाहर के एरीया टुटे फ़ूटे छतीगरछत पानी देखने को मिलापैदल ओवरब्रिज पुल निर्माण का कार्य बहुत धीरे देखने को मिला वेटिंग रूम बंद देखने को मिला सभी प्लेटफ़ॉर्म पर पानी जमे हुए देखने को मिलारेलवे अस्पताल में डाक्टर बहुत कम है और वेड कि कमी देखने को मिला शौचालय में 5रुपया के जगह 10रूपया लेते हुए शौचालय कर्मचारी को पकड़े उसे तुरंत के तुरंत ही स्टेशन प्रबंधक को हटाने को आदेश दिए जो कि तुरंत ही हटाया गया शौचालय में 5 रूपया लेने का लिस्ट चिपकाने का आदेश दिया इस तरह के सभी विभागों के समस्या को देखते हुए मैंने सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठकर इन समस्याओं से जल्द से जल्द दूर करने की बात कही ये सभी विभागों का समस्या को देखते हुए सभी पदाधिकारियों को फटकार भी लगाए एवं बखितयारपुर स्टेशन जंक्शन का सभी विभागों का समस्या को देखते हुए मैंने तुरंत ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक DRM साहब प्रभात कुमार जी से बात किये और इस तरह के समस्या बताये उन्होंने मेरे बातों को बहुत ही गंभीरता पूर्वक से लिये और बोले कि संतोष यादव जी मैं बखितयारपुर जंक्शन का ये सभी समस्या को बहुत जल्द ही दूर करने की पूर्ण प्रयास करूंगा