Share this
अविनाश कुमार चीफ ब्यूरो पटना
खुशरूपुर प्रखंड के धनराज टोला गांव में भीषण गर्मी से परेशान ग्रामीण धनराज टोला के संतोष यादव जिला महामंत्री को फोन कर जानकारी दिया |
सुचना मिलता ही संतोष यादव ने विजली आपूर्ति पदाधिकारी एसडीओ साहब को फोन कर इस मामला से अवगत कराया उन्होंने संतोष यादव को अस्वाशन दिया|
की बहुत ही जल्द वहा के ट्रांसफर्मर को बदल दिया जायेगा और जेई साहब को आदेश दिए और सुबह में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया उसी गांव के दीपक कुमार के द्वारा संतोष यादव भाजपा जिला महामंत्री को फोन कर के जानकारी दिया गया था की करीव बिस दिनों से हमारे गांव का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है ग्रामीण जनता से चंदा भी किया गया है लेकिन नहीं लगा संतोष यादव ने उस पैसा को ग्रामीण मंदिर में जमा करवा दिया और एसडीओ साहब से कह कर १२ घंटे के अंदर में ट्रांसफार्मर लगाया ग्रामीण जनता ने संतोष यादव को ध्यन्यबाद दिया और ग्रामीणों ने मांग किया की बख़ितयारपुर विधानसभा में ऐसे विधायक की जरूरत है जो धरातल पर आकर काम करे हमलोग चाहते है की इन्हे विधायक बनने का मौका दिया जाय