Share this
प्रकाशनार्थ एवम् प्रसारनार्थ 10/08/2022
आज जनता दल यूनाइटेड पटना महानगर उपाध्यक्ष एवम् प्रभारी पटना साहिब विधानसभा जदयू श्री कन्हाई पटेल जी के अध्यक्षता में जदयू के दर्जनों पदाधिकारी पटना सिटी स्थित गुरहट्टा चर्च के पास इकठ्ठे हुए और मुख्यमंत्री जी के 8 वी बार मुख्यमंत्री बिहार सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के उपरान्त हर्षोल्लास से एक दूसरे को गुलाल लगाकर ,आतिशबाजी करके एवम् लड्डु खिलाकर बधाई दिए ।
पार्टी के कार्यकर्ता इस मौके पर झंडा लहराते हुए नीतीश कुमार जिंदाबाद , बिहार की जनता जिंदाबाद का नारा बुलन्द किए । और इस अवसर पर जदयू नेता कन्हाई पटेल ने कहा कि भाजपा जैसी आसुरी ताकत को ईंट का जबाब पत्थड़ से देकर माननीय नीतीश कुमार जी ने अपने ऊपर भाजपा के किए गए हर हमले का मुंहतोड़ जबाव दिया ।
आज बिहार की 13 कड़ोड़ जनता और जदयू कार्यकर्ता नीतीश कुमार जी के इस फैसले से काफी खुश हैं और नीतीश कुमार जी के फैसले का समर्थन करते हैं । इस अवसर पर राजेश पोद्दार , विक्की निषाद , मोहम्मद फहीम उर्फ बबलू ,रवि गुप्ता , विद्याभूषण पासवान , राजमंती देवी , संतोष अग्रहरी , कृष्णा पटेल , सूरज सिन्हा , संजय पटेल , प्रदीप पोद्दार एवम् विक्की कक्कड़ ईत्यादि शामिल हुए ।