Share this
चीफ ब्यूरो पटना अविनाश कुमार
खुशरूपुर धनराज टोला निवासी मनोज कुमार दीपक कुमार ने जिला महामंत्री संतोष कुमार यादव को फोन कर सुचना दिया था की आपके द्वारा जो बारह घंटे में ट्रांसफार्मर लगाया गया था बो बारह घंटे भी चल पाया और धुआँ दे दिया इतना सुनते ही संतोष यादव ने तुरंत एसडीओ को सुचना दिया और एसडीओ साहब ने जेई को लगाया फटकार तुरंत दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गय। जनता में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है जनता की मांग है की ऐसा विधायक बख़ितयारपुर में चाहिए और हमलोग का सप्पोर्ट रहेगा वही संतोष यादव ने लोगो को धन्यबाद दिया