Share this
पटना /प्रसिद्ध यादव।
पटना श्रीकृष्ण चेतना परिषद में पटना जिला राजद का सांगठनिक चुनाव का बैठक हुआ,जिसकी अध्यक्षता देवमुनि सिंह यादव ने किया। पटना जिला निर्वाची पदाधिकारी विधायक मो कामरान ने संगठन के प्रक्रिया को विस्तार से बताया।राजद के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री श्याम रजक ने सदस्यता के महत्व को बताया।इन्होंने ने कहा कि बिहार में अभी 98 लाख राजद के सदस्य बने हैं अभी और बनाना है।जो जितना अधिक सक्रिय सदस्य बनाएगा,उसे उतनी बड़ी जिम्मेवारी मिलेगी, केवल भाषण देने से दल मजबूत नही होता है, संगठन को मजबूत बनाया जाता है।
सक्रिय सदस्य ही चुनाव में डेलीगेट व पार्टी के पदाधिकारी ,अध्यक्ष बनेंगे।सरकार में आने से अधिक जिम्मेवारी बढ़ गई है, कोई ऐसा काम न करें जिससे सरकार को बदनामी है।अपने पासपड़ोस की समस्याओं को दूर करवाएं यही तरीका 2024-25 का लक्ष्य पूरा करेगा। 16 अगस्त 22 से 11 अक्तूबर तक राजद का सांगठनिक चुनाव सम्पन्न हो जाएगा।
इस बूथ, वार्ड ,पंचायत, प्रखंड ,जिला ,राज्य के चुनाव होकर अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव खुला अधिवेशन में होगा जिसका चुनाव राष्ट्रीय डेलीगेट करेगा। सहायक निर्वाची पदाधिकारी मंजू यादव, विधायक अनिरुद्ध यादव, रेखा पासवान,पूर्व विधायक डीएन यादव ,फुलवारी प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव यादव, नवाब आलम,संतोष परमीत, अवधेश यादव, सुरेंद्र यादव,कौशर खान , प्रसिद्ध यादव ,जेम्स यादव ,विजय रसीला सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे और अपने विचार रखे ।