Share this
संवाददाता, जितेंद्र की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।
इसी कड़ी को वार्ड नम्बर -66 की पार्षद श्रीमती कान्ति देवी एवं पूर्व पार्षद व समाजसेवी श्री मनोज कुमार जी ने आगे बढ़ाते हुए न सिर्फ भारतवर्ष के बल्कि इसके साथ-साथ वार्ड-66 के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से लगभग 38 गैस चुल्हा व भरा हुआ भारत गैस का एल.पी.जी.(गैस टंकी) और गैस कनेक्शन प्रपत्र वितरण किया।
सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ये अक्सर अपने वार्ड के लोगों को पहुँचाते ही नही बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में भी लगातार बताते चले आ रहें हैं। वार्ड 66 की जनता को हर योजना का लाभ वर्तमान पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा कराया जाता है जिसके लिए जनता का भी रुझान वार्ड 66 के पार्षद के प्रति हमेशा आकर्षित रहता है।
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061