Share this
पटना /प्रसिद्ध यादव।
ऐसे नोकरशाह जो अपने बाप का राज समझता है और जनता को अपना गुलाम ,उसे सरकार को तत्क्षण बर्खास्त कर देना चाहिए। तिरंगा को भी जो सम्मान करना नही जानता वो नागरिकों को क्या सम्मान करेगा? ऐसे को जनता के बीच छोड़ दे तो सारी हेकड़ी बन्द हो जाएगी। इस तरह की बयान सोशल मीडिया एवं मौजूद लोगों द्वारा मिल रहा है।बिहार में नॉकरशाह की मनमानी से जनता त्रस्त है और अब आक्रोश की ज्वाला फुट रही है।
ये अपनी रवैया बदले नही तो बर्दास्त नहीं होगा।बिहार की राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर टीचर कैंडिडेट्स प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे लोग साल 2019 से ही बहाली के इंतजार में हैं. लेकिन सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. कैंडिडेट्स के हंगामे के बीच पुलिसवालों ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया और वहां से भीड़ को हटाने लगी.
वहां मौजूद एक प्रदशर्नकारी को हटाने के लिए पटना ADM के के सिंह खुद सामने आ गए. तब वह प्रदर्शनकारी मीडिया से बातचीत कर रहा था. इसी बीच ADM वहां पहुंच गए. उन्होंने पहले तो प्रदर्शनकारी को बाल पकड़कर खींचा. फिर कैमरे के सामने ही वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी से डंडा लिया.प्रदर्शनकारी के हाथ में तिरंगा झंडा था. उसने झंडे को आगे कर खुद को बचाने शिश की. लेकिन ADM लाठी से उसे मारते रहे. ADM ने तिरंगे की भी परवाह नहीं की और उन्होंने मार-मार कर छात्र को लहूलुहान कर दिया.शर्म करो के के सिंह!!