Share this
मंगलवार पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन स्थित पाल होटल के सामने एक 15 वर्षीय किशोर को गोली मार दी गई।
उसे उपचार के लिए पीएमसीएच में दाखिल कराया गया है।
घायल किशोर छोले भटूरे के ठेले पर काम करताहै।
बाइक सवार बदमाशों ने सटा कर जबरे में गोली मार दी।
जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया।
घटना सुबह 3:00 से 3:15 बजे की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा है।
जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घायल युवक की पहचान ज्योतिष कुमार के रूप में हुई है।
वह मोहनपुर राघोपुर वैशाली का रहने वाला बताया जा रहा है। घायल युवक के ममेरे भाई ने बताया कि ज्योतिष पानी लाने गया था तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
दौड़कर जाकर देखा तो वह लहूलुहान पड़ा हुआ था।
वहीं बाइक सवार अपराधी गोली मारकर फरार हो गया।
कोतवाली थाने की पुलिस मामले के पड़ताल में जुट गई है।