Share this
रिर्पोट —
भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना अंतर्गत के मोल टोला में जमीनी विवाद में चली अंधा धुन गोली सभी हथियार थे बिना लाइसेंस के वहीं बता दे कि जमीन का नापी होना था 30 अगस्त को जिसको लेकर जयनन्दन यादव, चंदन कुमार यादव, बसंती देवी सभी लोग अपने बरामदे में बैठे थे तभी आरोपित अचानक हमला कर दिया।
हमला करने वाले में मौजूद थे राममूर्ति यादव, रामनाथ यादव , पूरण यादव ,मन्तोष यादव,दीपक यादव, मैनेजर यादव और कैप्टन यादव हथियार से हमला करने लगा। जिसमे की तीन लोगों को गोली लगी।
जिसमे की जयनंदन यादव के गर्दन और आंख में , चन्दन कुमार यादव के आंख और सर पे और बसंती देवी के दाहिने पैर में लगी गोली।
जिसको लेकर पीरपैंती थाना अध्यक्ष को इसकी जानकारी मिली तुरंत मौके पर गश्ती दल को भेजा वहीं सभी को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां सभी का फर्स्ट एड इलाज किया गया और सभी घायल लोगों को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया।खबर लिखने तक कोई अनहोनी घटना नहीं घटी थी।