Share this
बिहार भागलपुर से शंकर कुमार यादव से लिया गया शुभम तिवारी की खास रिपोर्ट
सड़क चौड़ीकरण को लेकर औद्योगिक थाना अब जीरोमाइल चौक से हटाकर शिफ्ट होंगे बाईपास मे
भागलपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत जल्द जीरो माइल चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
आज इसी बाबत भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, नगर
आयुक्त योगेश सागर, अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार और स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों ने जीरो माइल चौक का निरीक्षण किया।
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चौक के सौंदर्यीकरण और सड़क की चौड़ाई दोनों तरफ 2 से 3 फीट बढ़ाने को लेकर स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को सड़क चौड़ी करने का निर्देश दिया गया।
वही औद्योगिक थाना को जीरो माइल चौक से हटाकर बाईपास से सटे थाने की जहां जमीन मिली है वहां शिफ्ट करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के पास बनने वाले शेल्टर तिलकामांझी हटिया रोड का सौंदर्यीकरण एवं पूरे शहर के सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ सैंडिस कंपाउंड में चलने वाले कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। वही कार्यों की गुणवत्ता को भी ध्यान रखकर अच्छे तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
वाइट – डी एम सुब्रत कुमार सेन