Share this
शुक्रवार को खुसरूपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर धरना और प्रदर्शन की है। साथ ही अनिश्चित कालीन हड़ताल का अल्टीमेटम भी स्थानीय नगर प्रशासन को दी है।
इस दरमियान एकत्रित होकर नगर के सफाई कर्मियों ने एक जुलूस भी निकाली जिसे लेकर नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण किया गया है।
भ्रमण के दौरान नगर प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए गए। बाद में यह जुलूस नगर पंचायत कार्यालय में आकर सभा में तब्दील हो गई।
धरने पर बैठे तमाम सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को पूरा करने के सवाल पर जमकर नारे बाजी की और सभा को संबोधन भी किया गया।
गौरतलब हो की नगर के सफाई कर्मियों ने सभा के माध्यम से अपने दैनिक मिलने वाले वेतन में बढ़ोतरी, कोरोना काल में सरकार की ओर से मिलने वाले अतिरिक्त राशि, पीएफ अकाउंट में में कटने बाली राशि का प्रमाण, दुर्घटना मोआबजा, सफाई कर्मियों के लिए अतिरिक्त ड्रेस आदि के मांगो को नगर पंचायत अधिकारी के समक्ष रखी गई है।
बता दे कि नगर में सिर्फ दो सफाईकर्मियों ही स्थाई रूप में से पदस्थापित है। जबकि बाकी के अन्य सफाई कर्मी एनजीओ या संविदा पर नियुक्त किए गए हैं।
बाबजूद लगभग दो वर्षों से इन सफाई कर्मियों को दैनिक वेतन के रूप में प्रतिदिन काम के आधार पर तीन सौ रुपए ही मिला करती हैं।
उसमें भी 12 प्रतिशत की राशि पीएफ फंड में चली जाती है। ऐसे में सफाई कर्मियों ने अपने दैनिक वेतन 300 सौ रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए की मांग कर रहे हैं।
साथ ही जीवन बीमा, सुरक्षा कबज, दुर्घटना राशि, और सरकार की ओर से मिलने वाली अतिरिक्त सहायता राशि के मांगो पर अडे है……….