Share this
आज पटना सिटी स्थित पादरी की हवेली मदर टेरेसा मिशनरी चर्च में उपाध्यक्ष पटना महानगर जदयू प्रभारी अगमकुआ एवम् श्री गुरु गोबिंद सिंह सेक्टर पटना साहिब विधानसभा कन्हाई पटेल जी के नेतृत्व में जल जीवन हरियाली , तभी आएगी खुशहाली योजना के तहत् चर्च परिसर में दर्जनों से ज्यादा अशोक के पौधे लगाए गए ।
और 200 से ज्यादा रात की रानी , हरसिंगार , लाल हुरहुल , सफेद हुरहुल , मेहंदी एवम् कचनार ईत्यादि फूलो के पौधे एवम् जड़ी बूटी के पौधे का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी एवं सफल उद्यमी शशि शेखर रस्तोगी उर्फ गुल्लू भैया , महापौर प्रत्याशी श्रीमति रीता रस्तोगी , पटना सिटी बार काउंसिल के समयुक्त सचिव एवम सफल उद्यमी अधिवक्ता अभिषेक ठाकुर , पर्यावरण मित्र एवम् सफल उद्यमी सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा वरिष्ठ जदयू नेता राजमणि पण्डित एवम टीम सेवा अध्यक्ष सफल उद्यमी हसन अली शामिल हुए ।
और सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगो को बारी बारी अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सम्बोधित किए । इस कार्यक्रम में चर्च के फादर ललित , फादर प्रदीप , फादर प्रवीण , शुभम् पाठक , जितेन्द्र कुशवाहा , विक्की ककड़ , मनोज पटेल , कृष्णा पटेल , ऋषिराज मिश्र , विशाल ठाकुर , सुधांशु पटेल एवम् आयुष कुमार इत्यादि अनेकों जदयू कार्यकर्ता और समाजसेवी शामिल हुए ।